बिग बॉस 19' का विजेता घोषित, गौरव खन्ना ने जीती ट्रॉफी
‘बिग बॉस 19’ का सफर आखिरकार समाप्त हो गया है। ग्रैंड फिनाले में होस्ट सलमान खान ने विजेता के रूप में गौरव खन्ना के नाम का ऐलान किया। गौरव ने कड़े मुकाबले में फरहाना भट्ट को पछाड़ते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

7:38 AM, Dec 8, 2025
मनोरंजन डेस्क
जनपद न्यूज़ टाइम्समनोरंजन डेस्क। बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर आखिरकार समाप्त हो गया है। ग्रैंड फिनाले में होस्ट सलमान खान ने विजेता के रूप में गौरव खन्ना के नाम का ऐलान किया। गौरव ने कड़े मुकाबले में फरहाना भट्ट को पछाड़ते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
फिनाले की रात पूरी तरह गौरव के नाम रही। शानदार प्रस्तुति, संयमित व्यवहार और मजबूत गेम स्ट्रैटजी के चलते वे दर्शकों की पहली पसंद बनकर विजेता बने। गौरव की जीत के साथ ही शो का यह सीजन यादगार पल के साथ समाप्त हुआ।
फरहाना बनीं रनर-अप
Advertisement
शो के अंतिम मुकाबले में फरहाना भट्ट ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन आखिरी दौर में गौरव उनसे आगे निकल गए। फरहाना को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया।
शो के विजेता को मिली ट्रॉफी
विजेता बनने के बाद गौरव खन्ना को शो की ट्रॉफी और इनाम राशि प्रदान की गई। फिनाले के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं।
