“पुलिस स्मृति दिवस-2025” पर शहीद पुलिस जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

चंदौली। पुलिस स्मृति दिवस-2025 के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन चंदौली में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों का बलिदान हम सभी को अपने दायित्वों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

चंदौली

news-img

11:29 AM, Oct 21, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली। पुलिस स्मृति दिवस-2025 के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन चंदौली में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों का बलिदान हम सभी को अपने दायित्वों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

Img

उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि हम सब अपने कर्तव्यों को मन, वचन और कर्म से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने की प्रतिज्ञा करें।

Advertisement

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, तथा पुलिस कार्यालय और लाइन में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

पुलिस स्मृति दिवस की पृष्ठभूमि बताते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉटस्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। उसी परंपरा को निभाते हुए प्रत्येक वर्ष देशभर में पुलिस बल अपने उन साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया।

गौरतलब है कि 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 की अवधि में देशभर में 186 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इनमें उत्तर प्रदेश के 3 पुलिसकर्मी — निरीक्षक/दलनायक सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह, और आरक्षी सौरभ कुमार — शामिल हैं। उनके पराक्रम से संपूर्ण प्रदेश पुलिस बल गौरवान्वित है।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग