व्रती महिलाओं को संभालने में आरपीएफ, कमर्शियल विभाग के छूटे पसीने

संतान के दीर्घायु होने की इच्छा से जिउतिया व्रत करने वाली महिलाएं गंगा स्नान की इच्छा से बिहार से महिलाएं डीडीयू स्टेशन पर पहुंची। यहां से महिलाएं विभिन्न ट्रेनों और सड़क मार्ग से वाराणसी रवाना हुई। महिलाओं की भीड़ को संभालने में आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए।

चंदौली

news-img

8:42 AM, Sep 15, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली। संतान की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए जीवित्पुत्रिका का व्रत रखी बिहार से गंगा स्नान करने वाराणसी जाने वाली व्रती महिलाओं की भीड़ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उमड़ी। महिलाओं को संभालने में आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की टीम के पसीने छूट गए। भीड़ को संभालने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। शनिवार की रात और रविवार को दिन में हजारों महिलाओं की भीड़ जुटी।

Advertisement

संतान के दीर्घायु होने की इच्छा से जिउतिया व्रत करने वाली महिलाएं गंगा स्नान की इच्छा से बिहार से महिलाएं डीडीयू स्टेशन पर पहुंची। यहां से महिलाएं विभिन्न ट्रेनों और सड़क मार्ग से वाराणसी रवाना हुई। महिलाओं की भीड़ को संभालने में आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट गए। निराजल व्रती महिलाएं काशी में गंगा स्नान के लिए शनिवार की रात से ही स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचने लगी थी। रात में आसनसोल वाराणसी मेमू एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, धनबाद लुधियाना गंगा सतलुज एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से महिलाएं वाराणसी गई। इसके पहले आरा वाराणसी मेमू, पटना डीडीयू पैसेंजर, डीडीयू डेहरी ऑन सोन पैसेजर सहित अन्य ट्रेनों से भी महिलाएं डीडीयू स्टेशन आई। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और सीएसजी एनके मिश्र सहित अन्य लोग स्टेशन पर बराबर भ्रमण करते रहे।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग