61.87 करोड़ की लागत से बनी अल्ट्रा मॉडल फिश मंडी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण
चंदौली। जनपद चंदौली में 61.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अल्ट्रा मॉडल फिश मंडी का लोकार्पण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
चंदौली

4:13 PM, Oct 11, 2025
चंदौली। जनपद चंदौली में 61.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अल्ट्रा मॉडल फिश मंडी का लोकार्पण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्यमंत्री लल्लन सिंह, तथा प्रदेश के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद सहित जनपद के कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
किसानों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
कार्यक्रम के दौरान मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गई यह सौगात जनपद चंदौली ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल के मत्स्य पालकों के लिए स्वर्णिम अवसर है। इस अत्याधुनिक फिश मंडी से मत्स्य पालकों को आधुनिक तकनीक, प्रसंस्करण और विपणन की विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि यह मछली मंडी किसानों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगी और सरकार मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया विकास का नया आयाम
लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दो महान व्यक्तित्व — भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और नाना जी देशमुख की जयंती है, जिन्होंने ग्रामीण विकास में क्रांति लाई।
Advertisement
उन्होंने कहा कि सरकार “धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” जैसे अभियानों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन ला रही है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि आकांक्षी जिलों में कृषि विकास को नई दिशा देने के लिए 100 पिछड़े जिलों का चयन किया गया है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम में हुआ सम्मान और स्वागत समारोह
मछली मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने मंत्री डॉ. संजय निषाद का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को उल्लासमय बना दिया।
इसके साथ ही मत्स्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख अतिथि
लोकार्पण समारोह में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया कैलाश आचार्य, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में मत्स्य पालक और किसान उपस्थित रहे।
