त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक, शांति और भाईचारे की अपील

बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और पीस कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाए जाएँ।

मिर्जापुर

news-img

7:15 PM, Sep 20, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


हनीफ खान, ब्यूरो चीफ मिर्जापुर

मीरजापुर।  आगामी नवरात्र, दशहरा, दुर्गा पूजा और रामलीला जैसे प्रमुख त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने संयुक्त रूप से की।

Advertisement

बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और पीस कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाए जाएँ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को त्योहारों के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग