चंदौली काला चावल फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की पंचम वार्षिक आम सभा सम्पन्न

बरहनी (चंदौली)। चंदौली काला चावल फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, अमरा बरहनी के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आज पंचम वार्षिक आम सभा का सफल आयोजन किया गया।

बरहनी, चंदौली

news-img

सभा को संबोधित करते मुख्य अतिथि


9:05 AM, Sep 30, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े

नवीन राय

जनपद न्यूज़ टाइम्स
Img

सभा में उपस्थित किसान

बरहनी (चंदौली)। चंदौली काला चावल फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, अमरा बरहनी के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आज पंचम वार्षिक आम सभा का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप कृषि निदेशक चंदौली भीमसेन शामिल हुए।

विशिष्ट अतिथियों में जिला कृषि अधिकारी  विनोद यादव, जेई कृषि विभाग मान सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. चन्दन सिंह (कृषि विज्ञान केन्द्र चंदौली), एरिया जनरल मैनेजर डॉ. योगेन्द्र यादव (राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड, भारत सरकार), एरिया मैनेजर  अभिषेक त्रिपाठी (इफको चंदौली), AGM  गौरीशंकर चतुर्वेदी (शनमुख एग्रीटेक लिमिटेड, हैदराबाद), सत्यप्रकाश (CBBO श्रमिक भारती) तथा चंदौली काला चावल कृषक समिति के महामंत्री  बीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

सभा की अध्यक्षता कंपनी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने की। कार्यक्रम में कंपनी के सभी निदेशक, सदस्य एवं शेयरधारक कृषक बन्धु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इस अवसर पर कंपनी के सीईओ शिवकांत सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की सभी व्यावसायिक गतिविधियों एवं कुल टर्नओवर का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कंपनी ने वर्षभर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।

सभा में उपस्थित सभी अतिथियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और भविष्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग