बैनर और सोशल मीडिया पर दिखे सिर्फ बसपा का समर्थन लेने वाले भावी प्रत्याशी, चर्चा का विषय बना दिखावा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस आज राजधानी लखनऊ में मनाया जा रहा है। धानापुर क्षेत्र के चट्टी-चौराहों से लेकर बाजारों तक बसपा के बैनर और पोस्टरों से दीवारें नीली हो गई हैं।

चंदौली

news-img

9:50 AM, Oct 9, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


धानापुर (चंदौली)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस आज राजधानी लखनऊ में मनाया जा रहा है। धानापुर क्षेत्र के चट्टी-चौराहों से लेकर बाजारों तक बसपा के बैनर और पोस्टरों से दीवारें नीली हो गई हैं। लेकिन बसपा के हितैषी बनने वाले लखनऊ रैली में शामिल होने नहीं गए।

हालांकि, इन बैनरों पर ज्यादातर भावी प्रत्याशी ही नजर आ रहे हैं, जिन्होंने बसपा का झंडा उठाकर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। लेकिन लोगों का कहना है कि इनमें से अधिकांश सिर्फ दिखावा करने और बसपा समर्थक वोट बैंक पर नजर रखने के लिए यह सब कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों की मानें तो लखनऊ में चल रहे परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम में धानापुर क्षेत्र से वास्तविक बसपा कार्यकर्ताओं की तुलना में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जो बैनर और सोशल मीडिया तक ही सीमित हैं।

Advertisement

कुछ बसपा कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “इनमें से कई लोग सिर्फ चुनावी लाभ के लिए पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैदान में जब जरूरत होती है, तब ये लोग नदारद रहते हैं।”

कुल मिलाकर, बसपा के परिनिर्वाण दिवस पर बैनरबाजी और राजनीतिक दिखावा इस बार चर्चाओं का मुख्य केंद्र बन गया है।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग