चंदौली में सड़क हादसे में एक की गई जान,दो लोग अस्पताल में

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के पास बस और मैजिक की जोरदार टक्कर में 22 वर्षीय चालक विशाल कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की।

चन्दौली

news-img

5:05 PM, Oct 23, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के पास बस और मैजिक की जोरदार टक्कर में 22 वर्षीय चालक विशाल कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की।

बताया जाता है कि नियमताबाद ब्लॉक के देवई खरगीपुर निवासी विशाल सब्जी लादकर बिहार से लौट रहा था। नवीन मंडी के पास उसकी मैजिक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने किसी तरह उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisement

वहीं लीलापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार दिशा बोर्ड के खंभे से टकरा गई। टक्कर में कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार रोहतास जिले के चेनारी टेकरी निवासी अभिषेक यादव उर्फ गोलू व उनकी बुआ करिश्मा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे नवीन मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। दोनों की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग