यूपी में एडेड माध्यमिक विद्यालयों के 1641 शिक्षकों का ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश जारी

लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा मंगलवार को राज्य के एडेड माध्यमिक विद्यालयों के 1641 शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया गया। इस आदेश के जारी होने से प्रदेशभर के शिक्षकों और उनके परिवारों में हर्ष की लहर है।

लखनऊ

news-img

8:24 PM, Oct 14, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा मंगलवार को राज्य के एडेड माध्यमिक विद्यालयों के 1641 शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया गया। इस आदेश के जारी होने से प्रदेशभर के शिक्षकों और उनके परिवारों में हर्ष की लहर है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लंबे समय से इस मांग को लेकर संघर्षरत था। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह, संरक्षक व एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल, महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी तथा कोषाध्यक्ष महेशचन्द्र शर्मा ने इस मुद्दे पर दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वार्ता की थी।

Advertisement

संगठन के निरंतर प्रयासों और जुझारू तेवरों के परिणामस्वरूप यह महत्वपूर्ण मांग पूरी हुई है। संगठन के पदाधिकारियों ने इस निर्णय के लिए प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग