थाना नौगढ़ पुलिस ने गोवध अधिनियम में 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को दबोचा
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगंबर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में नौगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नौगढ़ पुलिस टीम ने गोवध निवारण अधिनियम में वांछित और ₹25,000 के इनामी अपराधी रामबचन यादव पुत्र रामअवतार यादव (निवासी ग्राम लौंदा, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली, उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
नौगढ़, चंदौली

2:52 PM, Oct 21, 2025
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगंबर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में नौगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना नौगढ़ पुलिस टीम ने गोवध निवारण अधिनियम में वांछित और ₹25,000 के इनामी अपराधी रामबचन यादव पुत्र रामअवतार यादव (निवासी ग्राम लौंदा, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली, उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को प्रातः 05:10 बजे ग्राम चिरवाटांड़ मोड़ के पास सड़क किनारे स्थित चबूतरे से की गई। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-80/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना नौगढ़ में दर्ज है।
Advertisement
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रामबचन यादव के विरुद्ध चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जनपदों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट, विद्युत अधिनियम और 307 भादवि जैसी गंभीर धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
