नौगढ़ पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों को दबोचा
गिरफ्तार अभियुक्तों में करमाबाँध निवासी भोला यादव (46), देवखत निवासी रामजीत (55), मरवटिया निवासी रामकेर (47) व मोहन (50) शामिल हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था।
नौगढ़, चंदौली

1:58 PM, Sep 12, 2025
चंदौली। नौगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय से वांछित चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में करमाबाँध निवासी भोला यादव (46), देवखत निवासी रामजीत (55), मरवटिया निवासी रामकेर (47) व मोहन (50) शामिल हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी था।
Advertisement
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्या, उपनिरीक्षक अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल परशुराम, कांस्टेबल सूरज कुमार यादव और शुभम पाण्डेय शामिल रहे।
---
