विद्युत समस्या को लेकर विधायक सुशील सिंह विद्युत विभाग के एमडी से मिले
चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी स्थित विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक (एमडी) से मुलाकात कर क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाते हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही।
वाराणसी

6:18 PM, Oct 10, 2025
क्षेत्र के ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों, पोल और स्मार्ट मीटर संबंधी शिकायतों के समाधान पर हुई गंभीर चर्चा
चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी स्थित विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक (एमडी) से मुलाकात कर क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाते हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही।
विधायक सुशील सिंह ने बताया कि सैयदराजा क्षेत्र के कई गाँवों में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होने के कारण बार-बार बिजली बाधित होती है। उन्होंने मांग की कि इन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए, ताकि क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, जर्जर तारों और पुराने पोलों को बदलने की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया, जिससे किसी अप्रिय दुर्घटना की संभावना को समाप्त किया जा सके।
इसके अलावा विधायक सुशील सिंह ने स्मार्ट मीटरों से जुड़ी शिकायतों पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि कई उपभोक्ताओं की बिलिंग में गड़बड़ियाँ सामने आ रही हैं, जिससे आम जनता परेशान है। उन्होंने इन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का आग्रह किया।
Advertisement
मुलाकात के दौरान विधायक ने विशेष रूप से अमड़ा फीडर (जमनिया, जनपद गाज़ीपुर) से संबंधित समस्या पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि अमड़ा फीडर से जुड़े सैयदराजा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पेपर पर दिखने वाली बिजली आपूर्ति और वास्तविक आपूर्ति में काफी अंतर है। उन्होंने इस विसंगति को दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
प्रबंध निदेशक ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभाग जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सैयदराजा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को स्थिर और सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक तकनीकी और प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।
