मंत्री, आईजी व डीआईजी पहुंचे मुगलसराय, परिजनों से की मुलाकात
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी रोहिताश पाल की निर्मम हत्या से समाज ही मर्माहत नहीं है बल्कि इस हत्याकांड की गूंज लखनऊ तक पहुंची है। शनिवार को शासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक दिवंगत रोहिताश पाल के घर पहुंचा।इस हत्या से जनपद को भी हिला कर रख दिया।जहां व्यापारियों में उबाल है तो आम जनमानस में गम और गुस्सा हैं।सभी एक स्वर से अपराधियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। यह पहला ऐसा हत्याक
डीडीयू नगर

9:36 PM, Nov 22, 2025
कड़ी सजा देने और घटना के शीघ्र अनावरण का दिया आश्वासन
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी रोहिताश पाल की निर्मम हत्या से समाज ही मर्माहत नहीं है बल्कि इस हत्याकांड की गूंज लखनऊ तक पहुंची है। शनिवार को शासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक दिवंगत रोहिताश पाल के घर पहुंचा।इस हत्या से जनपद को भी हिला कर रख दिया।जहां व्यापारियों में उबाल है तो आम जनमानस में गम और गुस्सा हैं।सभी एक स्वर से अपराधियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। यह पहला ऐसा हत्याकांड है जब शासन ,प्रशासन और समाज तीनों खड़ा हो गया है। न्याय की गुहार दिवंगत के भाई ने लगाई तो सीएम के दूत बनकर प्रदेश कैबिनेट मंत्री परिवार से मिलने पहुंचे थे।
रोहिताश पाल एक दवा कारोबारी ही नहीं थे समाज के एक दोस्त,किसी का भाई,किसी का बेटा,किसी न किसी से जुड़ा रहा है।दुकान पर सौम्य और सरल व्यवहार के लोग कायल थे। आज वह समाज के बीच नहीं लेकिन समाज उनके लिए न्याय के लिए खड़ा हो गया है। कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिवंगत रोहिताश पाल के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और हर लड़ाई में साथ देने की बात कही।इसके पहले उनके शवयात्रा में जिस तरह से लोगों ने शिरकत की थी उससे लोगों के इस हत्याकांड से मर्माहत होने का असर रहा।समाज में इस तरह की घटनाएं झकझोर देती है। दिवंगत रोहिताश पाल के भाई के सोशल मीडिया के जरिए न्याय के लिए मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाई तो शनिवार को सीएम का संदेश लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के मुगलसराय के रविनगर स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। कहा कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर हैं।
उन्होंने कहा कि हृदय विदारक घटना से सभी मर्माहत हैं। जिले में अपराधियों ने बड़ी चुनौती दी है। सरकार बड़ी सजा मुकर्रर करेगी। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर उनकी बड़े विस्तार से मुख्यमंत्री से चर्चा हुई। सीएम ने परिवार से मिलने, परिवार और जनपदवासियों को आश्वस्त करने के लिए भेजा है। अपराधी कोई भी होगा, कितना भी बड़ा होगा, वह कार्रवाई के दायरे में आएगा। कार्रवाई भी ऐसी होगी कि अपराध करने वाले और कराने वालों की रूह तक कांप जाएगी। उनकी सात पीढ़ियां भी कभी अपराध करने के बारे में सोच नहीं पाएंगी।वहीं
Advertisement
