लम्पी वायरस का कहर: तीन पशुओं की मौत, पशुपालकों में दहशत

लम्पी वायरस पर ब्लॉक प्रमुख सख्त, जिलाधिकारी व अधिकारियों को लिखा पत्र

धानापुर, चंदौली

news-img

2:12 PM, Aug 21, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े
Img

धानापुर। विकासखंड क्षेत्र के बहादुरपुर, शिवदासीपुर, डेढ़लिया, करी, निदिलपुर, बुद्धपुर, शहीदगांव, दीया, प्रसहटा, श्रीकांतपुर, वर्डिसाड़ा और लोकुआ सहित आसपास के दर्जनभर गांवों में लम्पी वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अब तक दर्जनों पशु इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि श्रीकांतपुर (शहीदगांव) के पशुपालक रंग बहादुर और सुरेन्द्र तिवारी की गाय की मौत हो चुकी है। इससे पशुपालकों में दहशत और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पशु चिकित्सा विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा। विनय कुमार, हरिशंकर तिवारी, विजय बहादुर और पंकज का कहना है कि दो दिन पूर्व कुछ कर्मचारी आए थे, जिन्होंने सीमित संख्या में पशुओं को टीका लगाया और यह कहकर चले गए कि वैक्सीन खत्म हो गई है, लेकिन उसके बाद तीन दिन गुजर जाने के बावजूद कोई टीम वापस नहीं आई।

इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि समय पर टीकाकरण और उपचार नहीं हुआ तो और अधिक पशुओं की जान जा सकती है, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होगा।

इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि प्रभावित गांवों में टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है।

लम्पी वायरस पर ब्लॉक प्रमुख सख्त, जिलाधिकारी व अधिकारियों को लिखा पत्र

Advertisement

धानापुर। क्षेत्र में तेजी से फैल रही लम्पी वायरस की बीमारी को लेकर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने चिंता जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और धानापुर के पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर प्रभावित पशुओं के समुचित इलाज और तत्काल टीकाकरण की मांग की है।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण से पशुपालकों में दहशत है, जबकि पशु चिकित्सा विभाग लापरवाह रवैया अपना रहा है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बीमार पशुओं को तुरंत टीका लगाया जाए और संक्रमण फैलने से रोका जाए।

अजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि किसानों और पशुपालकों के हितों के साथ कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग