IND - SA: टी20 सीरीज मुकाबला आज से, गिल और हार्दिक की वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरने जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी होने जा रही है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मैदान से बाहर थे।
क्रिकेट

7:18 AM, Dec 9, 2025
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टी20 मुकाबलों की बारी, गिल और हार्दिक की धमाकेदार वापसी
वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरने जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मैदान पर वापसी होने जा रही है। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मैदान से बाहर थे।
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों की शुरुआत
मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन भारत इस सीरीज के साथ अगले साल स्वदेश में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों का आगाज़ करेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह टी20 श्रृंखला फरवरी में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम का पहला औपचारिक अभ्यास अभियान है।
विश्व कप से पहले टीम इंडिया कुल 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी—दक्षिण अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच मैचों की श्रृंखला निर्धारित है।
भारत विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।
गिल और हार्दिक की वापसी से टीम और मजबूत
Advertisement
शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन की अकड़न की वजह से बाहर हुए थे। यह लगभग तय माना जा रहा है कि टी20 में गिल, अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर उतरेंगे।
वहीं, हार्दिक पांड्या की वापसी भी टीम इंडिया के लिए बड़ा संबल साबित होगी। एशिया कप के दौरान लगी क्वाड्रिसेप्स चोट के बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए और गेंदबाजी में भी चार ओवर में 52 रन देकर एक विकेट झटका।
