अमरवीर इंटर कॉलेज मैदान पर फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन, फुफुवां गाजीपुर की शानदार जीत
धानापुर। कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के प्रांगण में नायब स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मरहूम सलमान खान और धीरू यादव की स्मृति में मंगलवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबला हिंगुटरगढ़ और फुफुवां (गाजीपुर) की टीमों के बीच खेला गया।
धानापुर, चंदौली

5:48 PM, Oct 21, 2025
धानापुर। कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के प्रांगण में नायब स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मरहूम सलमान खान और धीरू यादव की स्मृति में मंगलवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबला हिंगुटरगढ़ और फुफुवां (गाजीपुर) की टीमों के बीच खेला गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी इनाम खान ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में जोश और अनुशासन दोनों को बढ़ाते हैं, साथ ही उनके खेल कौशल को भी निखारते हैं।
Advertisement
मैच की शुरुआत रोमांचक रही। पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 1–1 से बराबर रखा। वहीं दूसरे हाफ में फुफुवां गाजीपुर की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन गोल दागे और 4–1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस अवसर पर इमरान खान, मास्टर नुमान खान, इबरार खान, रेहान, अयान और रोहित सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे। मैच के रेफरी राशिद खान थे, जबकि कार्यक्रम का संचालन दिलशाद खान ने किया।
