इलिया पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, छह बैट्री बरामद
चंदौली। थाना इलिया पुलिस टीम ने गुरुवार को चोरी के मुकदमे में वांछित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी की बैटरियां बरामद की हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर भिटिया शिव मंदिर, वहद ग्राम घोड़सारी इलाके से की।
इलिया, चंदौली

4:58 PM, Oct 23, 2025
चंदौली। थाना इलिया पुलिस टीम ने गुरुवार को चोरी के मुकदमे में वांछित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह चोरी की बैटरियां बरामद की हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर भिटिया शिव मंदिर, वहद ग्राम घोड़सारी इलाके से की।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज द्वारा किया गया, जबकि पूरी कार्यवाही थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में —
1. अनिकेत उर्फ बंटी पुत्र चंद्रशेखर, निवासी ग्राम बरियारपुर, थाना इलिया, जनपद चंदौली।
2. शनि पुत्र डबलू, निवासी ग्राम बरियारपुर, थाना इलिया, जनपद चंदौली।
Advertisement
3. राजन पुत्र स्व. दुधनाथ, निवासी ग्राम चन्दा, थाना चाँद, जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार।
पुलिस ने इनके कब्जे से 02 बड़ी बैटरी और 04 छोटी बैटरी (कुल छह बैटरी) बरामद की हैं।
थाना इलिया में पंजीकृत मुकदमा संख्या 81/2025, धारा 305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस में उक्त अभियुक्त वांछित चल रहे थे। पुलिस द्वारा इनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक उमाकांत यादव, हेड कांस्टेबल ज्ञानेश्वर पांडेय, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह और कांस्टेबल अजीत कुमार थाना इलिया जनपद चंदौली।
