मा० विधायक खेल स्पर्धा का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक प्रमुख ने किया पुरस्कृत
धानापुर। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय मा० विधायक खेल स्पर्धा का सोमवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह रहे। अजय सिंह ने कहा कि “सरकार ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य कर रही है। युवाओं में खेल भावना और अनुशासन की भावना विकसित करने का यह सराहनीय प्रयास है।” इस अवसर पर विजेता खिलाड
चंदौली

5:25 PM, Nov 11, 2025
डेस्क
जनपद न्यूज़ टाइम्स
धानापुर। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित दो दिवसीय मा० विधायक खेल स्पर्धा का सोमवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह रहे। अजय सिंह ने कहा कि “सरकार ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य कर रही है। युवाओं में खेल भावना और अनुशासन की भावना विकसित करने का यह सराहनीय प्रयास है।” इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गईं।
भारोत्तोलन सब-जूनियर बालक वर्ग 49 किग्रा में प्रथम – अजीत कुमार (बसगवां), द्वितीय – रितेश (लखईपुर)
55 किग्रा: प्रथम – अंकित यादव (प्रसाद), द्वितीय – नागेश्वर पटेल (कवलपुरा)
जूनियर वर्ग 55 किग्रा: प्रथम – रेहान खान (धानापुर), द्वितीय – अविनाश कुमार (देउवापुर)
61 किग्रा: प्रथम – मो. फिरोज अंसारी (बहोरा), द्वितीय – सुजीत कुमार यादव (बंधवापुर)
67 किग्रा: प्रथम – निशांत सिंह, द्वितीय – आयुष सिंह
73 किग्रा: प्रथम – बाबूलाल, द्वितीय – मारूफ रुस्तम
सीनियर वर्ग
55 किग्रा: प्रथम – पवन कुमार, द्वितीय – अतवारू
81 किग्रा: प्रथम – सुमित पांडे, द्वितीय – सत्यम यादव
