हाजीपुर जोन स्तर की एसआईजी टीम ने डीडीयू स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जाना हाल
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन के उच्च स्तरीय सर्विस इम्प्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) गुरुवार की दोपहर में सैलून से डीडीयू स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया।जिसका नेतृत्व सीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने किया। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, खानपान, सुरक्षा एवं परिचालन व्यवस्था का समग्र मूल्यांकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
चंदौली

12:07 PM, Oct 17, 2025
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जोन के उच्च स्तरीय सर्विस इम्प्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) गुरुवार की दोपहर में सैलून से डीडीयू स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया।जिसका नेतृत्व सीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने किया। स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, खानपान, सुरक्षा एवं परिचालन व्यवस्था का समग्र मूल्यांकन कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
एसआईजी एक बहु-विभागीय निरीक्षण दल है। जिसमें वाणिज्य, यांत्रिक, विद्युत, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं इंजीनियरिंग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। सीसीएम(पीएस) अमिताभ प्रभाकर के साथ जोनल मुख्यालय स्तर के संबंधित अधिकारियों के साथ खान-पान स्टालों,जनाहार, फास्ट फूड रेस्टोरेंट का किचन,स्टोर रूम खाना का क्वालिटी, ड्रेस आदि का गहन निरीक्षण किया।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखा गया। जहां असिस्टेंट सुरक्षा आयुक्त एसके पांडेय व आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने सीसीटीवी फुटेज के विषय में विस्तार से बताया गया। निरीक्षण का समग्र समन्वय वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पेयजल कियोस्क, खानपान स्टॉल, टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्रवेश/निकास मार्गों की स्थिति का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि
Advertisement
सुविधाओं को मानक के अनुरूप बनाए रखें तथा किसी भी कमी को प्राथमिकता से दूर करें।खानपान स्टॉलों की स्वच्छता, दर सूची, गुणवत्ता एवं वैधता की जांच की गई ।निरीक्षण में एडीआरएम दिलीप कुमार सीनियर डीसीएम राजीव रंजन,
सीएमएस डा केशव, सीनियर डीईएन डीके चौधरी, सीनियर डीएसटीई विवेक सौरभ,डीएमई इंएनएचएम बीरज कुमार, सीनियर डीईईजी सुनिल यादव डीसीएम विश्वनाथ स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह,सीएसजी एनके मिश्रा,एस आई निशांत कुमार एवं संबंधित विभागों के मंडल अधिकारी तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
