संसाधन प्रदाता बन रहे हैं किसान: विधायक सुशील सिंह
कमालपुर (चंदौली)। बनास डेयरी (अमूल) के तत्वावधान में आयोजित किसान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि “पूर्वांचल के लिए बनास डेयरी (अमूल) एक बड़ी सौगात है, जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे और उनकी आय दोगुनी करने के प्रयास सफल होंगे।”
कमालपुर, चंदौली

6:19 PM, Oct 15, 2025
कमालपुर (चंदौली)। बनास डेयरी (अमूल) के तत्वावधान में आयोजित किसान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि “पूर्वांचल के लिए बनास डेयरी (अमूल) एक बड़ी सौगात है, जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे और उनकी आय दोगुनी करने के प्रयास सफल होंगे।”
विधायक ने कहा कि अब किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि संसाधन प्रदाता भी बन रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौ-प्रेम की सराहना करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री स्वयं गोपालक हैं और उन्होंने प्रदेश में डेयरी विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं।”
Advertisement
कार्यक्रम के दौरान बनास डेयरी के एरिया मैनेजर अरजेश यादव ने जानकारी दी कि डेयरी द्वारा गौपालकों के लिए छह माह का निःशुल्क प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें चयनित युवाओं को आधुनिक डेयरी प्रबंधन की सुविधा और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर सिंह ने की। इस अवसर पर अजय सिंह प्रमुख, जनार्दन पाल, विजय बहादुर सिंह रघुवंशी, आवर्धन, डॉ. सिद्धार्थ सहित अनेक किसान और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
