बदले हुए नंबर पर चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन
पुणे से सुपौल जाने वाली ट्रेन 12149 की जगह 11401 और सुपौल से पुणे आने वाली ट्रेन 12150 की जगह 11402 नंबर से चलेगी। यह बदलाव पुणे से 4 दिसंबर से लागू हो गया है। समय-सारणी व कोच व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बदले हुए नंबर से इस ट्रेन का परिचालन बृहस्पतिवार से शुरू कर दिया गया है।
चंदौली

10:50 AM, Dec 5, 2025
चंदौली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गत सितंबर में सुपौल तक विस्तारित पुणे-दानापुर-सुपौल दैनिक एक्सप्रेस का नंबर बदल दिया है। अब पुणे से सुपौल जाने वाली ट्रेन 12149 की जगह 11401 और सुपौल से पुणे आने वाली ट्रेन 12150 की जगह 11402 नंबर से चलेगी। यह बदलाव पुणे से 4 दिसंबर से लागू हो गया है। समय-सारणी व कोच व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बदले हुए नंबर से इस ट्रेन का परिचालन बृहस्पतिवार से शुरू कर दिया गया है।
Advertisement
