डीआरएम ने किया पी डीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण
चंदौली। छठ और दीपावली पर्व पर बिहार और अन्य शहरों में जाने के लिए लोग ट्रेनों में सफर कर रहे है।लोगों में जल्दी घर पहुंचने की होड मची है। जिससे ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। हालत यह है कि जनरल बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के कारण कई यात्री जनरल टिकट लेकर एसी और स्लीपर कोचों में घुस जा रहे हैं, जिससे वैध यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डीडीयू नगर

2:49 PM, Oct 19, 2025
यात्रियों की सुविधाओं को किया निरीक्षण
चंदौली। छठ और दीपावली पर्व पर बिहार और अन्य शहरों में जाने के लिए लोग ट्रेनों में सफर कर रहे है।लोगों में जल्दी घर पहुंचने की होड मची है। जिससे ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। हालत यह है कि जनरल बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के कारण कई यात्री जनरल टिकट लेकर एसी और स्लीपर कोचों में घुस जा रहे हैं, जिससे वैध यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर रेल प्रशासन सतर्क है।रविवार को मंडल रेल प्रबंधक
उदय सिंह मीणा ने स्वयं कमान संभाली।रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर डीआरएम स्वयं निरीक्षण के लिए स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि एसी कोचों में जनरल टिकट वाले यात्री बैठे हैं और नियमित यात्रियों को असुविधा हो रही है।
Advertisement
डीआरएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रुकवाया और एसी कोच खाली करवाए। स्थिति सामान्य होने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
