धीना पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर, 144 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद
चंदौली। शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धीना पुलिस ने रविवार को एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 PM स्पेशल Blend of Scotch & Indian Grain Whisky की कुल 144 पाउच (180 एमएल) बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 17,500 रुपये बताई जा रही है।
चंदौली

1:29 PM, Oct 19, 2025
नवीन राय
जनपद न्यूज़ टाइम्सचंदौली। शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धीना पुलिस ने रविवार को एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 PM स्पेशल Blend of Scotch & Indian Grain Whisky की कुल 144 पाउच (180 एमएल) बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 17,500 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चल रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
रविवार को सुबह करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन धीना के फुटओवर ब्रिज के पास पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से अंग्रेजी शराब के 144 पाउच बरामद हुए।
Advertisement
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिथिलेश कुमार उर्फ बंटी पुत्र बीरेन्द्र राम निवासी ग्राम पंचायत करंज, पोस्ट जिगना, थाना दिनारा, जनपद रोहतास (बिहार), उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर उसे बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता है ताकि अधिक मुनाफा कमा सके।
बरामद शराब और गिरफ्तारी के आधार पर थाना धीना पर मु.अ.सं. 107/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
