धानापुर: शहीद हीरा सिंह पीजी कॉलेज में खेल दिवस पर क्विज और निबंध प्रतियोगिता आयोजित

क्विज प्रतियोगिता में गजाला व वर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सिंजी सिंह और मुबासरा अहमदी की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

चंदौली

news-img

4:18 PM, Aug 28, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


धानापुर (चंदौली)। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धानापुर के शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग की ओर से चल रहे खेल दिवस समारोह के अंतर्गत बृहस्पतिवार को खेल क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में गजाला व वर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सिंजी सिंह और मुबासरा अहमदी की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

निबंध प्रतियोगिता में मुबासरा ने प्रथम, सिंजी ने द्वितीय और काया ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Advertisement

प्रतियोगिता में आंचल, चमेली, आरजू, आफरीन, विद्या, रुखसार, रेणु व वर्मा सहित कई छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ध्रुव भूषण सिंह, श्रीमती किरन यादव, श्रीमती पूनम निर्मल, श्री सरोज पाण्डेय, डॉ. प्रवीण भारती, श्री सत्य प्रकाश तथा डॉ. पुष्कर समेत अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का संचालन डॉ. नौशाद अहमद ने किया।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग