क्रिकेट प्रतियोगिता: कुसुम्ही को हराकर नरौली अगले चक्र में
अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल परिसर में मंगलवार की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रही। धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित मुकाबले में नरौली और कुसुम्ही आमने-सामने थे, लेकिन मैच के दौरान जिस तरह का रोमांच देखने को मिला—उसने दर्शकों को उठने ही नहीं दिया।मैच का शुभारंभ समाजसेवी अबुल सैफ “इनाम” ने फीता काटकर और टॉस कराकर किया
धानापुर, चंदौली

4:31 PM, Dec 9, 2025
धानापुर। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में मंगलवार की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं रही। धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित मुकाबले में नरौली और कुसुम्ही आमने-सामने थे, लेकिन मैच के दौरान जिस तरह का रोमांच देखने को मिला—उसने दर्शकों को उठने ही नहीं दिया।मैच का शुभारंभ समाजसेवी अबुल सैफ “इनाम” ने फीता काटकर और टॉस कराकर किया।इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा—“खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और युवा ऊर्जा को सही दिशा देने का माध्यम है। हमारा उद्देश्य है कि गांवों के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़े और वे नशे जैसी बुरी प्रवृत्तियों से दूर रहें। हम हमेशा ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देते रहेंगे।” उम्मीदें दोनों टीमों से थीं, लेकिन मैदान पर कहानी कुछ और ही लिखी जाने वाली थी।नरौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 8 ओवर में 154 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह सिर्फ रन नहीं थे—यह था भानु निषाद का तूफान।भानु ने 36 गेंदों पर 122 रन उड़ाए, जिसमें 15 छक्के और 5 चौके शामिल थे। हर छक्का मैदान के बाहर नहीं, दर्शकों की धड़कनों में भी गूंज रहा था।
उनकी बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा नहीं—एंटरटेनमेंट शो में बदल दिया।
Advertisement
जवाबी पारी में कुसुम्ही दबाव से उभर ही नहीं पाई। गेंदबाजों के आगे बेबस दिखती टीम 8 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन ही जुटा सकी।नरौली ने शानदार जीत दर्ज कर अगला चक्र अपने नाम किया।इस दौरान शमशाद खान, रामबली निषाद और अनिल निषाद ,दीपू तौफीक रहे।की
