डीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ जवानों को दिया गया सी आर का प्रशिक्षण

चंदौली। स्टेशन पर यात्रियों को अचानक आए हृदयाघात से त्वरित उपचार के लिए आरपीएफ न्यू लोको बैरक प्रांगण में डीडीयू में एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल रेल अस्पताल डीडीयू के डॉक्टर आर.पी. सिंह ने रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों को सी पी आर देने का प्रशिक्षण प्रदान किया।

डीडीयू नगर

news-img

1:38 PM, Oct 17, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


हृदयाघात की स्थिति में जीवनरक्षक तकनीक सिखाई गई

चंदौली। स्टेशन पर यात्रियों को अचानक आए हृदयाघात से त्वरित उपचार के लिए आरपीएफ न्यू लोको बैरक प्रांगण में डीडीयू में एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल रेल अस्पताल डीडीयू के डॉक्टर आर.पी. सिंह ने रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों को सी पी आर देने का प्रशिक्षण प्रदान किया।

डॉ. सिंह ने बताया कि जब किसी व्यक्ति को हृदयाघात (हार्ट अटैक) होता है, तो उस समय उसका हृदय पंप करना बंद कर देता है और नाड़ी का मूवमेंट रुक जाता है, जिससे व्यक्ति की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में यदि समय रहते सी पी आर दिया जाए, तो पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को यह तकनीक जाननी चाहिए ताकि आपात स्थिति में दूसरों की मदद की जा सके।

Advertisement

प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मानसनगर के प्रभारी निरीक्षक शाहिद खान, उप निरीक्षक आर.एन. राम, अमरजीत दास, इंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक अजय साहनी, शिवशंकर यादव, अरविंद कुमार यादव सहित कई आरपीएफ जवान उपस्थित रहे।

वर्कशॉप के अंत में उपस्थित सभी बल सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी बेहोश या हृदयाघात से पीड़ित व्यक्ति को प्रशिक्षण अनुसार सी पी आर देंगे और मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग