अल्पसंख्यक विभाग सोनभद्र के अधीन संचालित मदरसा के बच्चों ने किया सूचना प्रदर्शनी का अवलोकन

प्रदर्शनी जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के निर्देशन एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 17 सितम्बर को शुभारंभ हुई थी। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों के लिए बच्चों और शिक्षकों को निर्धारित समय पर प्रदर्शनी भ्रमण कराने का आह्वान किया था।

sonbhadra

news-img

4:34 PM, Sep 19, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


हनीफ खान, करमा सोनभद्र

Img

करमा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 16 दिवसीय सेवा भाव अन्तर्गत नगरपालिका राबर्ट्सगंज स्थित आरटीएस क्लब परिसर में लगाई गई सूचना प्रदर्शनी का अवलोकन शुक्रवार को अल्पसंख्यक विभाग सोनभद्र द्वारा मान्यता प्राप्त रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पगिया (करमा) के बच्चों ने किया।

Advertisement

यह प्रदर्शनी जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के निर्देशन एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 17 सितम्बर को शुभारंभ हुई थी। जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों के लिए बच्चों और शिक्षकों को निर्धारित समय पर प्रदर्शनी भ्रमण कराने का आह्वान किया था।

इसी क्रम में शुक्रवार को मदरसा रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का भ्रमण किया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बच्चों से संवाद करते हुए प्रदर्शनी के महत्व एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बच्चों ने प्रदर्शित सामग्री को ध्यानपूर्वक देखा और अपनी डायरी में नोट भी किया।

मदरसा प्रबंधक हाफिज शरीफ अहमद, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, शिक्षक अभिषेक कुमार एवं शिक्षिका जन्नत खातून बच्चों के साथ उपस्थित रहे। बच्चों ने इस आयोजन के लिए जिलाधिकारी एवं सूचना विभाग का आभार जताया।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग