12 दिसम्बर को ब्लॉक मुख्यालय पर होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, 50 जोड़े लेंगे सात फेरे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी 12 दिसम्बर को ब्लॉक मुख्यालय पर भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 50 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। सभी जोड़ो को बुलाकर सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का कार्य पूर्ण किया गया।शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सामाजिक समरसता और गरीब, वंचित परिवारों को आर्
शहाबगंज, चंदौली

8:01 PM, Dec 8, 2025
विनोद कुमार
जनपद न्यूज़ टाइम्स
बीडीओ की देखरेख में लाभार्थीयो का हुआ सत्यापन
शहाबगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आगामी 12 दिसम्बर को ब्लॉक मुख्यालय पर भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 50 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। सभी जोड़ो को बुलाकर सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का कार्य पूर्ण किया गया।शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सामाजिक समरसता और गरीब, वंचित परिवारों को आर्थिक सहारा प्रदान करने के उद्देश्य से रखा गया है।
योजना के अनुसार सरकार प्रत्येक कन्या के खाते में 60,000 रुपये की धनराशि भेजी जायेगी। इसके अतिरिक्त विवाह योग्य सामग्री के रूप में दूल्हा-दुल्हन को 25,000 रुपये मूल्य का सामान उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि शादी के आयोजन पर 15,000 रुपये व्यय किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने के लिए संबंधित लाभार्थियों का चयन एवं दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर लिया गया है।
Advertisement
खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह की देख-रेख में टीम द्वारा सभी जोड़ों का परीक्षण व आवश्यक औपचारिकताएँ पूरा की गईं। बीडीओ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र जोड़ों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उनका विवाह गरिमामय और सहज वातावरण में सम्पन्न हो सके। आयोजन स्थल की तैयारियाँ भी अंतिम चरण में हैं। मंच, पंडाल, भोजन व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
ग्राम पंचायतों से चयनित लाभार्थी और उनके परिजन इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं।इस अवसर पर एडीओ आईएसबी अजय सिंह, एडीओ समाज कल्याण पंकज टाइगर साहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
