सुबह टहल कर घर जा रहे व्यापारी की पीट कर नृशंस हत्या
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ की लाठी-डंड से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कड़वी कार्रवाई की।बताया जाता है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सकलडीहा, चंदौली

10:40 AM, Dec 5, 2025
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ की लाठी-डंड से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कड़वी कार्रवाई की।बताया जाता है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम गांव निवासी 55 बर्षीय उमाशंकर मौर्य उर्फ उमा दो भाइयों में सबसे बड़े थे. लगभग प्रातः 5:00 बजे टहलने निकाला था और तुलसी आश्रम रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 300 मीटर पूर्व अमड़ा मार्ग पर रास्ते में चलते हुए जा रहे थे कितभी गांव के कुछ लोगों के बीच में गाली-गलौज और कहासुनी हुई। आरोपितों ने रंजिश में लाठी-डंडे और फावड़े की बट से पीटकर हत्या कर दी है। मौके पहुंचे सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने मामले की छानबीन की ।
Advertisement
देखते ही देखते घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया घटनास्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने को शांत कराते हुए कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी ।शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
