ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने SIR कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने ओदरा, खड़ान और कवई सहित क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर SIR (Summary Inspection Report) कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारी टीमों से घर-घर चल रहे सर्वे, जनसांख्यिकीय सूचनाओं के संग्रह, दस्तावेज़ सत्यापन तथा अपलोडिंग प्रक्रिया की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट ली।
चंदौली

4:58 PM, Dec 5, 2025
धानापुर। ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने ओदरा, खड़ान और कवई सहित क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर SIR (Summary Inspection Report) कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारी टीमों से घर-घर चल रहे सर्वे, जनसांख्यिकीय सूचनाओं के संग्रह, दस्तावेज़ सत्यापन तथा अपलोडिंग प्रक्रिया की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट ली।
निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि SIR कार्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि—
सभी कर्मचारी तय समयसीमा में घर-घर जाकर SIR फार्म भरें।
परिवार विवरण, पात्रता की जांच और आवश्यक दस्तावेजों का फ़ील्ड स्तर पर सटीक सत्यापन अनिवार्य है।
सर्वे में एकत्र किए गए डेटा को तत्काल पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि अगले चरण की कार्रवाई समय पर हो सके।
क्षेत्रीय अधिकारियों को टीमों के साथ नियमित बैठक कर प्रगति की समीक्षा करनी चाहिए।
Advertisement
ग्रामीणों को सर्वे के उद्देश्य और महत्व के बारे में स्पष्ट जानकारी देकर सहयोग लेने पर भी विशेष जोर दिया गया।
ब्लाक प्रमुख ने यह भी कहा कि SIR रिपोर्ट गांवों में चल रही विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं और आधारभूत आवश्यकताओं की वास्तविक तस्वीर सामने लाती है, इसलिए यह कार्य विकास योजनाओं की दिशा तय करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में कर्मचारियों को फील्ड वेरिफिकेशन में पूरी पारदर्शिता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, बीएलओ, पंचायत स्टाफ और अन्य संबंधित कर्मचारी साथ रहे। ब्लाक प्रमुख ने सभी टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे की रफ्तार बढ़ाने और निर्धारित समय में इसे पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
