कमालपुर में विराट कुश्ती दंगल, 25 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी

कमालपुर। कस्बा स्थित इमामबाड़े पर हर साल की तरह इस वर्ष भी विराट कुश्ती दंगल का आयोजन भव्य रूप से किया गया।दंगल कमेटी द्वारा परंपरागत रूप से विजयादशमी के दूसरे दिन यह आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार बारिश के कारण तिथि बढ़ाकर मंगलवार, 21 अक्टूबर को दंगल आयोजित किया गया।दंगल में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नामी-गिरामी पहलवानों ने शिरकत कर अपना दमखम दिखाया।

कमालपुर, चंदौली

news-img

5:17 PM, Oct 22, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े

दिवाकर पांडेय "राहुल"

जनपद न्यूज़ टाइम्स

कमालपुर में विराट कुश्ती दंगल, 25 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी

दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Advertisement

कमालपुर। कस्बा स्थित इमामबाड़े पर हर साल की तरह इस वर्ष भी विराट कुश्ती दंगल का आयोजन भव्य रूप से किया गया।दंगल कमेटी द्वारा परंपरागत रूप से विजयादशमी के दूसरे दिन यह आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार बारिश के कारण तिथि बढ़ाकर मंगलवार, 21 अक्टूबर को दंगल आयोजित किया गया।दंगल में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नामी-गिरामी पहलवानों ने शिरकत कर अपना दमखम दिखाया। रोमांचक मुकाबलों के दौरान दर्शकों ने देर तक तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।मुख्य मुकाबले में डीएलडब्ल्यू के चंदन और हर्धन जुड़ा के राहुल के बीच 25 हजार रुपये की इनामी कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई। वहीं गाजीपुर के रंजीत और सिहावल के किशन के बीच भी मुकाबला बराबरी पर रहा।कृष्ण दरियापुर ने संतोष करमपुर को हराकर जीत दर्ज की, जबकि राहुल डंडी और संतोष के बीच हुए मुकाबले में संतोष विजयी रहे।इसके अलावा बंधवा के मनीष और राज नगर के प्रिंस के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। 20 हजार रुपये इनामी कुश्ती अजीत सोनपुर और छोटू करमपुर के बीच लड़ी गई, जो कड़ी टक्कर के बाद बराबरी पर समाप्त हुई।बिट्टू सरया ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह काका रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव थे।दंगल का सफल संयोजन दयाराम यादव ने किया। कार्यक्रम में कमेटी अध्यक्ष नीरज अग्रहरी पत्रकार, अमरनाथ जायसवाल, राजू अग्रहरी, दिलीप त्रिशूलया, धीरज अग्रहरी, प्रधान सुदामा जायसवाल, अशोक अग्रहरी, गुरुप्रकाश यादव, जगमेंद्र प्रधान, दिनेश गुप्ता, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग