स्क्रब टायफस व लैप्टोस्पायरोसिस से सावधान! कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कृषि रक्षा अधिकारी के अनुसार, दोनों बीमारियाँ चूहों और छछूंदर के संपर्क में आने से फैलती हैं। खरीफ फसल की कटाई के बाद खेतों से घरों की ओर चूहों की आवाजाही बढ़ती है, जिससे संक्रमण का जोखिम भी बढ़ जाता है।
चंदौली

जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा
5:24 PM, Dec 8, 2025
चंदौली। जनपद में स्क्रब टायफस और लैप्टोस्पायरोसिस जैसी जीवाणुजनित बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने किसानों व जनपदवासियों के लिए सतर्कता एवं बचाव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन बीमारियों के कुछ मामले जनपद के विभिन्न विकासखंडों में सामने आए हैं।
कृषि रक्षा अधिकारी के अनुसार, दोनों बीमारियाँ चूहों और छछूंदर के संपर्क में आने से फैलती हैं। खरीफ फसल की कटाई के बाद खेतों से घरों की ओर चूहों की आवाजाही बढ़ती है, जिससे संक्रमण का जोखिम भी बढ़ जाता है।
बचाव के महत्वपूर्ण उपाय
आसपास का परिवेश साफ-सुथरा रखें।
घरों व गोदामों में चूहों के मल-मूत्र की नियमित सफाई करें, क्योंकि जीवाणु इन्हीं में पनपते हैं।
प्रत्येक घर में चूहेदानी का प्रयोग करें और पकड़े गए चूहों को मारकर जमीन में गाड़ दें।
Advertisement
चूहों के बिलों में ब्रोमोडियोलॉन 0.005% के बने बिस्किट की 10 ग्राम मात्रा डालकर बिल बंद कर दें।
जिंक फास्फाइड 80% WP मूषकनाशी जनपद के सभी विकासखंडों की कृषि रक्षा इकाई/बीज भंडार पर मात्र 7 रुपये प्रति 10 ग्राम पैकेट में उपलब्ध है। इच्छुक लोग इसे वहाँ से खरीद सकते हैं।
महत्वपूर्ण सावधानी
उपयोग किए जाने वाले सभी रसायन तीव्र विष (जहर) वाले होते हैं। इसलिए इन्हें
➡ बच्चों की पहुँच से दूर रखें
