छठ में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई-एसडीएम चकिया
शहाबगंज। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के मद्देनजर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों तथा सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र
शहाबगंज, चन्दौली

6:16 PM, Oct 24, 2025
विनोद कुमार
जनपद न्यूज़ टाइम्सशांति समिति की बैठक सम्पन्न*
शहाबगंज। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के मद्देनजर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों तथा सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
बैठक में क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्ण सतर्क है। पर्वों के दौरान विशेष गश्त व निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति में स्थानीय थाने से संपर्क करें, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
विकास खंड अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सार्वजनिक स्थलों पर जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और स्वच्छता का वातावरण बनाए रखें।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों और नागरिकों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। सभी ने एकजुट होकर कहा कि त्योहार आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक हैं, इन्हें सौहार्द के वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान मुनीराज यादव, नित्यानंद खरवार,नीरज सिंह,आलमीन,लालब्रत पासवान, गुलफाम अहमद मिक्कू, रामजीत साहनी, सत्येन्द्र सिंह,लक्ष्मी यादव,शतीष चौहान, अभिषेक, रत्नेश यादव सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
